मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा : 20 साल पहले कॉलोनाइजर द्वारा बनायी गयी कॉलोनियों को नगर निगम ने अपने अधीन तो कर लिया लेकिन वहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा के इंतजाम कराना शायद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी भूल गए। कॉलोनियों में आज भी लोग सड़क और पानी की निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ।
आगरा दिल्ली हाईवे से सटी नवादा के सामने वार्ड संख्या 16 में आनंदवन कॉलोनी के हाल ऐसे ही हैं। कॉलोनी का निर्माण कॉलोनाइजर द्वारा किया था लेकिन कॉलोनी को नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था। नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के बाद भी कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या पानी के निकासी की है, पूरी कॉलोनी में नालियां 20 सालों में नहीं बनी है। घरों का पानी खाली प्लॉटों में और या रास्ते में भरा रहता है। मुख्य सड़क जर्जर हालत में हैं । सड़कें उबड़ खाबड़ हैं चलना मुश्किल भरा सफर है। बुजुर्ग व दुपहिया वाहन गड्ढों में गिर जाते हैं। यहां बनी नालियां पक्की है लेकिन नालियों के बंद होने से गंदे पानी का निकास घरों के सामने ही हो रहा है । गंदा पानी सड़कों पर जमा होता है। कॉलोनी निवाशी भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ रामवीर सिंह तोमर ने बताया समस्याओं से कई बार अवगत कराया है, पार्षद को भी बताया है, लेकिन समस्याओं के समाधान का कोरा आश्वासन मिला । विद्युत पोलों से बॉक्स टूटे हैं, तार झूल रहे हैं, तार घरों के सामने झूल रहे हैं। तारों की लाइनें घरों से सटी है। कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ।पार्क जीर्ण शीर्ण अवस्था मे हैं, बाउंड्री वाल टूटी है, कॉलोनी में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान ने कहा समस्याओं के लिए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है, यदि 15 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, दिनेश चौधरी, जयपाल सिंह नौहवार, प्रेमजीत ,गिर्राज प्रसाद शर्मा, अतर सिंह, उदयवीर चाहर , श्याम सिंह तोमर, ब्रजमोहन फौजी आदि रहे।