🟥लखनऊ / उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के स्थापना अमृत समारोह में माननीयों को दिये मांगपत्र पर उनके त्वरित कदम से व्यापार कर विभाग के बुलावे पर संघ का प्रतिनिधिमंडल जीएसटी समस्याओं पर मीराबाई मार्ग स्थित लखनऊ व्यापार कर भवन पर एडिशनल कमिश्नर डॉ भारती योगेश और ज्वाइंट कमिश्नर श्री पाल जी से मिला और पुरानी मांग सीमेंट पर टैक्स दर कम करने और जीएसटी के साथ नये नियमों को लागू करने हेतु विरोध किया। टीडीएस, टीसीएस और आरसीएम को वापस लेने हेतु प्रत्यावेदन को जीएसटी कौंसिल पर भेजने का आग्रह किया और कहा कि बड़े टर्नओवर में ई बिलिंग होने के कारण भी इसे खत्म हो जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बड़े टर्नओवर वाले सभी व्यापारी ई बिलिंग कर रहे हैं जो सीधे विभाग के पोर्टल पर तुरंत दिखाई दे रहा है। टीडीएस, टीसीएस और आरसीएम की निरंतर गणितीय लिखापढ़ी के कारण भूल होने की संभावना बनती है जो प्रताड़ना का कारण बन जाती है। व्यापार से लिखा पढ़ी का बोझ जितना कम होगा उतना ज्यादा व्यापक व्यापार पर ध्यान होगा जिससे राजस्व भी बढ़ेगा। वैट के समय में व्यापारी पर टैक्स देयता पर ब्याज में सौ प्रतिशत छूट की सरकार द्वारा घोषित ओटीएस योजना तुरंत लागू करने हेतु आग्रह किया गया। अधिकारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया और श्रीमान आयुक्त महोदया द्वारा इसे जीएसटी कौंसिल पर रखने के लिए कहा और संघ से रजिस्ट्रेशन बढ़ाने हेतु सहयोग करने के लिए कहा जिसमें संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सभी सीमेंट डीलर्स रजिस्टर्ड हैं लेकिन फिर भी अपने स्तर पर बाजारों में इसके लिए सभी व्यापारियों से संघ सम्पर्क करेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्याममुर्ति गुप्ता के साथ नरेश जैन, मनीष मोदी, दीपक सिंहल, अनिल जैन, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज सिंह मीडिया प्रभारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।