✍️ विनय कुमार गुप्ता।

🔴रुद्रपुर देवरिया
सीएम साहब रुद्रपुर में सबकुछ ठीक नही है प्रशाशन व पुलिस महकमा के आलाधिकारी जनहित और सार्वजिनक मुद्दों पर कितना अमल कर रहे हैं यह किसी से छिपा नही है। अब जनहित के मुद्दे को देखे तो सीएम के गड्ढा मुक्त सड़को का आदेश रुद्रपुर में दम तोड़ता नजर आ रहा हैं, पौराणिक तीर्थ श्री दुग्धेश्वर मन्दिर मार्ग पर कई महीनों से सड़के टूट चुकी थी घुटने भर पानी लगता था। और शिकायत के बाद भी समय पूर्व मरम्मत नही हुआ कावड़ यात्रा शुरू होने के बाद रिपेयरिंग का कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ।
लगातार क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले बढ़ रहे जिसके पीछे कहि कहि न कही प्रशासन के उल्टे सीधे फैसले भी बराबर के जिम्मेदार हैं आम लोगो के लिए भले ही पुलिस और प्रशासन सुगम नही हो लेकिन पैसे वाले रसूखदार लोगो के लिए हर समय उपलब्ध है। मुख्यमंत्री लगातार आम नागरिकों गरीबो को समान रूप से न्याय देने की बात करते हैं जिसको नागरिक भी अपना हमदर्द मानकर स्वीकार करते हैं लेकिन कहि न कही स्थानीय प्रशासनिक अमले के चलते आम नागरिकों गरीबो सोशितो को समुचित न्याय नही मिल पा रहा उनकी शिकायतों को दरकिनार कर रसूखदारों के लिए फैसले लिये जा रहे है। जिससे सरकार की समान रूप से न्याय की महत्वकांक्षी योजनाओं को पलीता लग रहा हैं। मजे की बात तो यह हैं कि जनहित और नागरिकों के ज्वलंत मुद्दों को उठाने वाले भाजपा नेताओं की बातों को भी यहा की अफशरशाही हवा निकलने में देर नही करती हैं।