मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

नन्हे-मुन्ने बच्चों के गूगल गुरू बने प्रेरणास्रोत

🟥मथुरा– सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा में गूगल गुरू के नाम से विश्व-विख्यात वृन्दावन के गौरा नगर निवासी गुरू उपाध्याय को सम्मानित कर बल सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के परिसर में इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू उप कमाण्डेंट के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गूगल गुरू यानि कि गुरू उपाध्याय व उनकी माता प्रिया गोस्वामी एवं पिता अरविंद उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। सीआईएसएफ यूनिट आईओसी में आयोजित हुए कार्यक्रम के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गूगल गुरू से अपने सवाल किए, जिसके उत्तर गूगल गुरू ने पलक झपकते ही दे दिये। गूगल गुरू द्वारा सेकंड से कम समय में दिए गए फटाफट उत्तरों का सुनकर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ बल सदस्य भी हैरान रह गए। वहीं सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने बताया कि गुरू उपाध्याय ब्रज की शान हैं। बहुत ही कम उम्र में गुरु ने सेकंड से भी कम समय में सवालों के जवाब दिए हैं, जिसके लिए गुरू उपाध्याय को गूगल गुरू के नाम से भी जाना जाता है। गुरू को काफी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इकाई परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समय-समय पर निरंतर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा सके।

सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के इकाई परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए रिफाइनरी क्षेत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह तरकर ने कहा कि सीआईएसएफ जवान इकाई प्रभारी अभिषेक कुमार साहू के नेतृत्व में युवाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले अनेकानेक कार्यक्रम निरंतर आयोजित करते रहते हैं, जिससे युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत किया जा सके, उन्होंने बताया कि इस मौके पर गूगल गुरू व उनके परिवारजनों को सीआईएसएफ यूनिट आईओसी मथुरा के उप कमाण्डेंट अभिषेक कुमार साहू ने स्मृति चिन्ह भेंटकर व उत्तरी ओढ़ाकर सम्मानित किया है। इस मौके पर निरीक्षक गिरीश कुमार, निरीक्षक मानक, निरीक्षक डी.सी. पाण्डेय, उप निरीक्षक रोहित, उप निरीक्षक एस.के. दास सहित अन्य बल सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।