🔴वाराणसी*मिर्जामुराद।* सावन के मद्देनजर शुक्रवार को मिर्जामुराद थाना परिसर में थाना प्रभारी हरिनाथ भारती ने पीस कमेटी संग बैठक कर ग्रामीणों से बताया की सावन माह में कावरीयो के लिए हाइवे का एक लेंन सुरक्षित रहेगा।कावरियों के सेवार्थ पूर्व में लगने वाले शिविर लगा सकते है कावरियों के डीजे बजाने पर रोक नही है मगर आवाज बहुत तेज न हो।साथ बैठक में आये लोगो से अपील किया की किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे जो भी किसी प्रकार का गलत अफवाह फैलाने की कोशिश करे ऐसे व्यक्ति की पुलिस को सुचना दे।हाइवे पर चलने वाले कावरियों को अगर दवा इलाज की जरूरत पड़ती है या चक्कर आता है तो पुलिस को सुचना दे साथ ही सरकारी एम्बुलेंस को भी जिससे कावरिया को समीप के अस्पतालों में तत्काल दवा इलाज कराया जा सके।प्रयागराज से गंगा जल लेकर श्री बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने जाने वाले कावरियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो ये हम सभी को मिल कर ध्यान रखना है।बैठक मे बागीश शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शुखराज पटेल, ओमप्रकाश, चन्द्रशेखर, हैदर, जैनुल आब्दीन, अकबर, करमुल्ला समेत आदि लोग मौजूद रहे।