*हजारो की संख्या में कावरियों सहित श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा कावड़ियों ने भी बड़ी संख्या में बरहज से सरयू नदी का जलभर पैदल यात्रा करते हुए स्वंयम्भू दुग्धेश्वर नाथ को अर्पित किया। ब्रह्म मुहूर्त में भगवान का पूजन आरती के पश्चात भोर से ही मन्दिर का कपाट दर्शनों के लिए खिल दिया गया कुछ देर बाद भक्तों की लंबी कतारों लग गयी। घंटों खड़े रहकर लोगो ने बाबा को जलाभिषेक की है और मन्नते मांगी। दिन भर मन्दिर के आस पास हर हर महादेव और बोल बम का जयकारे लगते रहे। बाबा दुग्धेश्वर नाथ स्वयंभू हैं जिनकी लंबाई पाताल तक मानी जाती है मंदिर समतल भूमि से गर्भगृह में 14 सीढ़ीया नीचे उतरने के बाद ही दर्शन मिलता है चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी यहा की यात्रा कर अपने किताब में इस मंदिर का वर्णन किया है यह मंदिर पौराणिक मंदिर है और तीर्थ स्थली भी है यहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं और बाबा से आशीर्वाद लिया है। सावन माह में जनपद सहित अन्य प्रांतों से भी भक्त यहां आकर बाबा को जल चढ़ाते हैं लोगों का ऐसा मानना है कि बाबा के दर्शन मात्र से ही सारे दुख दूर हो जाते हैं यहां कुंवारी कन्याये बाबा का दर्शन कर मनचाहा फल प्राप्त करती हैं। कावरिया बरहज के सरयू नदी से जल भरकर 20 किलोमीटर पैदल मार्ग चलकर बाबा दूधेश्वर नाथ को जल अर्पण करते हैं यहां सावन माह में भक्तों का भरी हुजूम देखने को मिलता है। मंदिर गर्भगृह में क्षेत्राधिकारी जिलाजीत, कोतवाली प्रभारी राजू सिंह, स्वयं पुलिस टीम के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। मंदिर के मुख्य द्वार पर महिला कांस्टेबल चौकस दिखी वही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगी हुई थी। नगर पंचायत प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा द्वारा मंदिर परिक्षेत्र के चारों तरफ साफ सफाई लाइट व्यवस्था पानी की व्यवस्था की गई थी।