– बाइक सवार खौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर पेंशन धारी को नौवागढ़ी में लूटा

– सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस

 

🛑मुंगेर : अगर आप बैंक से मोटी रकम निकालकर अपने घर या इधर उधर जा रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। नौवागढ़ी सहित कई इलाकों में झपट मार गिरोह इन दिनों सक्रिय है, जो बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन दिनों पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों का मनोबल जिले में बढ़ता जा रहा है। सोमवार की दोपहर नौवागढ़ी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बताते चलें कि जिले के नौवागढी स्थित काली स्थान के समीप एनएस पल्सर पर सवार लुटेरों ने दिनदहाडेः लगभग 12:00 बजे पीएनबी बैंक से 30 हजार रुपए की निकासी कर निकले 75 वर्षीय पेंशनधारी को जमीन पर पटक कर जबरदस्ती नगद राशि से भरे थैले को लूूट लिया। एनएच 80 मुंगेर – भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर चोटिल अवस्था में गिरे बोचाही निवासी पेंशन धारी रिटायर्ड राजस्व कर्मी राज किशोर दास बेहोश हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पानी के छींटे मारे जाने के बाद होश में आए राज किशोर दास फूट-फूट कर रोने लगे । श्री दास का कहना था कि हर माह की भांति इस बार भी 31 तारीख को मैं अपने पेंशन की राशि नौवागढ़ी स्थित पीएनबी शाखा से निकाल कर अपने पासबुक सहित 30 हजार की राशि को एक थैला में रखा और बक्सा खरीदने के लिए बाजार की ओर बढ़ा, तभी लुटेरों ने मुझे पटक कर मेरा नगद राशि से भरा थैला लूट लिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल सिंह के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे अवर निरीक्षक अरविंद कुमार व सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार व पुलिस बलों ने पीएनबी बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज में बैंक से नगद राशि लेकर निकले पेंशन धारी बोचाही निवासी राज किशोर दास व उसके इर्द-गिर्द मंडराने वाले व्यक्तियों की स्थिति को देखा । इसके बाद काली स्थान के समीप पहुंचकर वहां का भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया । सीसीटीवी फुटेज में एक एनएस पल्सर पर सवार लाल रंग व उजला कमीज पहने घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार के बारे में भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई । बाइक सवार लुटेरे का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखने के कारण परेशान पुलिस कई जगहों के सीसीटीवी को खंगालने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। उल्लेखनीय हो कि बेखौफ अपराधियों ने नौवागढ़ी बाजार स्थित एसबीआई एटीएम मशीन को रात्रि में कटर मशीन से काटकर लगभग 29 लाख रुपए रुपए लूट लिया था। हालांकि इस मामले में मुफस्सिल पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को रिटायर राजस्व कर्मी से 30 हजार लूट की घटना भी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ही घटी है। आए दिन नौवागढ़ी इलाके में लूट तथा चोरी की घटना से आम लोग सहमे सहमे से दिख रहे हैं।