🟥लखनऊ – सारस्वत समाज की प्रतिनिधि सामाजिक, आध्यात्मिक चेतना राष्ट्रीय एकता, सारस्वत समाज के पुनरूत्थान एवं स्नेह की अनन्य वार्षिक पत्रिका “सारस्वत संजीवनी 2023” के त्रयोदश संस्करण का विमोचन, सारस्वत समाज के नागरिकों का मिलनोत्सव 12 मई 2023 को उ०प्र० उर्दू अकादमी, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ में सायं 6.00 बजे से आयोजित किया गया है। सारस्वत संजीवनी परिवार के द्वारा सारस्वत संजीवनी का प्रकाशन किया जाता है जिसमें साहित्य, धर्म से सम्बन्धित जानकारी कविता, कहानी, लेख, तिथि-पर्व-विवर्णिका, सारस्वत समाज की विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान पाने वाली प्रतिभाओं की सूची, सारस्वत संजीवनी परिवार के सदस्यों के विवरण के साथ विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के विवरण का समावेश होता है। कार्यक्रम में स्थानीय सारस्वत बन्धुओं के साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारस्वत बन्धु शामिल होंगे। इस अवसर पर सारस्वत समाज की विभूतियों को “सारस्वत रत्न” उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।