🛑वीरेंद्र सिंह

 

🟥अमेठी: तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई में गर्भवती महिलाओं के चाय और खाने की ब्यवस्था करने वाली संस्था का 25जुलाई को लाइसेंस खत्म हो चुका है तब से प़स्तूत महिलाओं को अपनी ब्यवस्था चाय पानी करनी पड़ रही है लेकिन दोपहर तथा शाम की ब्यवस्था अधीक्षक स्वयं अस्पताल करा रहा है अस्पताल में प़स्तूत महिला शैलेश कुमारी अहुरी, अस्यियां बानो, रास्ताम ऊ,रोली मिश्रा,लोधवारिया, नेबताया हम लोगों को दोपहर और शाम का खाना अस्पताल से मिलता है

 

 

 

⭕क्या बोले जिम्मेदारअमेठी: इस सम्बन्ध में अधीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया जबतक नया टेन्डर एलाट नहीं होता है तब तक हम लोग ब्यवस्था चला रहे हैं कोशिश रहती है प़स्तूत महिलाओं को समय से भोजन और दवा मिले