🟥संत कबीर नगर / राष्ट्रीय सेवा योजना, एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद, द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह प्राचार्य एचआरपीजी कॉलेज प्रो बृजेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में समाप्त हुआ। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्म देव सिंह, प्रो दिग्विजय नाथ पांडे, प्रो प्रताप विजय कुमार, डॉ अमर सिंह गौतम, डॉ मनोज वर्मा, डॉ फखरे आलम, श्याम बहादुर पांडे, अनीश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किये। समापन समारोह में टीवी जैसी गंभीर बीमारी पर अपनी बात रखने हेतु टीवी हॉस्पिटल से डॉ विशाल यादव व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। यातायात जागरूकता के संदर्भ में संत कबीर नगर जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज परमहंस जी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मीडिया व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “जल है तो कल है” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता जी व एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए जल संरक्षण के संदर्भ में उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से डॉ शशिकांत राव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा समारोह के प्रबंधन का उत्तर दायित्व निभाया ।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं में कुमकुम वर्मा, शालिनी,मुस्कान सिंह, संगम, अदिति, डाली, राबिया, अंजलि, हिना फिरदोस,अलमंतशा, उमा मौर्या, निस्बा रेहान, गुड़िया,शाईस्ता परवीन, रूपेश भारती, कोमल गुप्ता, संध्या, जया चौधरी, सौरभ गुप्ता, अंकित यादव, महिमा शर्मा, नंदिनी, सुनीता चौरसिया, इत्यादि प्रमुख थे। स्वयंसेवकों ने गीत, भाषण व नाटक नुक्कड़ के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया।