देवरिया से मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

देवरिया  / 12 मार्च उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं देवरिया के सांसद डॉ.रमापति राम त्रिपाठी ने आज मोहन सिंह जिला अस्पताल देवरिया में भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोविड वैक्सीन लगवाया। उन्होंने अस्पताल में उपस्थित लोगों से भी रजिस्ट्रेशन करा कर कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए आग्रह किया।टीकाकरण के बाद सांसद डॉ त्रिपाठी ने कहा कि मैं स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।उन्होंने महामारी के शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जब देश में व्यापक रूप में फैल रहा था, तब भारत के पास कोरोना वायरस से लडने का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था। कोरोना से हमारी लड़ाई आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की रही”। प्रत्येक देश वासियों ने उस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ दिया। अपने आत्मबल औरआत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने दिया जिसका कारण रहा कि आज भारत कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सका। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ निश्चय, सार्थक प्रयास, राष्ट्रवादी सोच के कारण हो सका। सांसद डा.त्रिपाठी ने कहा कि भारत ने इस महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रहा है। केंद्र और राज्य की सरकारें,स्थानीय निकाय, प्रत्येक सरकारी संस्थान,सामाजिक संस्थाएं कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं यह उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा।हेल्थ वर्कर्स को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कई ऐसे साथी रहे जो सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने एक-एक जीवन को बचाने के संकल्प के साथ अपना जीवन आहूत कर दिया।कोरोना कालखण्ड में किए गए दुर्लभ सहयोग हेतु जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, स्टाफ, नर्स, लैब टेक्नीशियन और साइंटिस्ट, का अभिवादन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने देवरिया के लोगों से, 60 वर्ष एवम उससे ऊपर के उम्र के लोगों से भी आग्रह किया कि वे लोग भी शीघ्र अपना जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण करा कर प्रधानमंत्री मोदी के कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

टीकाकरण के दौरान जिला अस्पताल में पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अम्बिकेश पाण्डेय,मनीष सहाय,संजय तिवारी,भूपेन्द्र सिंह,गंगा शरण पाण्डेय, सीएमओ आलोक पाण्डेय, ए सीएमओडा.एच.के.मिश्रा, सीएमएस ए के वर्मा, ए सीएमओ सुरेंद्र सिंह, उमेश मिश्रा, तेज बहादुर पाल, कृपाशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।