धनघटा/सन्तकबीर नगर

आजादी के साढे सात दशक बाद धनघटा वाया गोरखपुर
धनघटा वाया राम-जानकी मार्ग पर सरकारी बस सेवा का संचलन न होने से सड़क के किनारे बसे रोसरा,गोबिन्दगंज,चकिया,उमरिया गांवों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय व गोरखपुर बस्ती लखनऊ इलाहाबाद बनारस आदि जाने के लिए यात्रियों को डग्गामार सवारियों का सहारा लेना पड़ता है। जिसके चलते धन व समय दोनों व्यर्थ होता है। ग्रामीण लंबे समय से मार्ग पर सरकारी बस सेवा शुरु कराए जाने की मांग कर रहे हैं। बताते चलें कि 40 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर राहगीर या तो निजी वाहन से यात्रा करते हैं या डग्गामार वाहनों से यात्रा करने को मजबूर हैं। वर्ष 2017 में यह सड़क टू लेन स्टेट हाईवे में परिवर्तित हो गई। भजपा नेता ओमप्रकाश यादव के ज्ञापन पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गोरखपुर क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर गत वर्ष 2021 यादव की टीम सड़क के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात कर सरकारी बस संचलन की संभावना तलाशी था। टीम ने मार्ग पर बस चलवाने की प्रभावी संस्तुति के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक को आख्या भेजी थी। लेकिन डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई विभागीय कवायद न किए जाने से लोगों में आक्रोश है। लालसहाब सिंह, बब्लू गुप्ता, अरबिन्द सिंह अच्छे सिंह, उमेश सिंह बिरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि शीघ्र ही सरकारी बस का संचलन शुरू नही हुआ तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

अभिनाष जायसवाल
धनघटा/सन्तकबीर नगर
9918214226