✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर- देवरिया। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को नारी शक्ति वंदन बिल के नए नाम से लाए जाने को लेकर सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि सरकार को केवल चुनाव के समय ही महिला आरक्षण बिल आ जाता है मोदी सरकार इसका श्रेय लेना चाहती है जबकि पूर्व वर्ती यूपीए सरकार इसको पहले ही राज्यसभा में पास करा चुकी थी,अगर सरकार की मंशा साफ होती तो ये विधेयक

 

 

2024 के चुनाव में ही लागू हो जाता लेकिन सरकार ने जान- बूझ कर इसमें परिसीमन और जनगणना जैसी शर्तो को डालकर इसमें अड़ंगा लगा दिया,भाजपा नेताओं को अपनी सीट महिला आरक्षित होने का भी डर सता रहा है साथ ही इस बिल में समाज की शोषित ,वंचित,दलित और पिछडे वर्ग से आने वाली महिलाओं की आधी आबादी का भी ख्याल नही रखा गया है कुल मिलाकर सरकार इस बिल के जरिये अपनी चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है ये कानून एन डी ए सरकार का नया चुनावी जुमला भर ही साबित होगा!