🟠*वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बनकटी,बस्ती.…….मंगलवार को लालगंज थानाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल ने अपने संयुक्त टीम द्वारा लालगंज थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/2023 धारा 379/411 आईपीसी के तहत वांछित अभियुक्त सुजीत पुत्र रामआज्ञा (19)वर्ष,आकाश पुत्र स्व0 राम रोहित उम्र (19)वर्ष निवासी रघउपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती को देवडाड़ में रामजानकी मार्ग रघउपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे
उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव ICOP कुदरहा,का0 लालू प्रसाद यादव,का0 शेषनाथ आदि लोग मौजूद रहे।