*तहसील में जल्द लगेगी शिकायत एवं सुझाव पेटिका*

 

पत्रकार अंकित कुमार
8218954174

करहल मैनपुरी। उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सराहनीय कार्य किया है उन्होंने तहसील परिसर की दीवार पर सूचना चस्पा करवा कर लोगों से घूस मांगने वालों की शिकायत करने की अपील की है।उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि तहसील में काम कराने के लिए अगर कोई रिश्वत की डिमांड करता है तो उसकी तत्काल शिकायत करें । उन्होंने बताया कि तहसील करहल में किसी भी कार्य के लिए रुपये पैसे का लेन देन नही होता समस्त कार्य पारदर्शितापूर्ण तरीके से

 

 

किये जाते है । अगर कोई कर्मचारी किसी कार्य के लिए पैसे मांगता है तो साक्ष्य सहित उसकी शिकायत करें तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि जल्द ही तहसील में शिकायत एवं सुझाव पेटिका भी लगाई जाएगी ।