गोरखपुर / दिनांक 25 जुलाई 2021-
आज ऑल इंडिया हुमन राइट कैंप कार्यालय बक्शीपुर में क्रोना काल आदि में जनता की मदद करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता को उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्य को देखते हुए ऑल इंडिया हुमन राइट के प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल जमानी एवं समाजसेवी अरशद अहमद को समाज के प्रति उनके सेवा भाव को देखते हुए आज उनको सम्मानित किया गया *जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल जमानी* साहब समाज के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं और उनकी सेवा भाव किसी से छुपी नहीं है अरशद जमाल समानी साहब विभिन्न कार्यों में सामाजिक हितों के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं। और समाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देते आ रहे हैं वह कभी ब्लड बैंक कार्यक्रम तो कभी राशन वितरण आयोजन व शिक्षा आदि के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं यही सब कार्यों को देखते हुए उनको आज ऑल इंडिया हुमन राइट्स ने सम्मानित किया ऑल इंडिया हुमन राइट्स कैंप कार्यालय पर आज वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल सम्मानीय ने इस मौके पर कहा कि मुझे बहुत हर्ष व खुशी हो रही है कि आल इंडिया मानवाधिकार संगठन जिस तरह से लोगों को जागरूक करने व क्रोना योद्धाओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन करने हेतु जो मान सम्मान देता है वह सदैव काबिले तारीफ है और मैं अपने आपको गर्व महसूस कर रहा हूं कि संगठन ने मुझे सम्मानित किया इस कार्यक्रम पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि ऑल इंडिया हुमन राइट्स हमेशा मानव की सेवा व मानव के अधिकारों के प्रति सजग है व सदैव जागरूक करने हेतु तत्पर है ।अंत में जिला मीडिया प्रभारी साहब मोहम्मद हुसैन ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल समानी एवं मोहम्मद अरशद अहमद व ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स मानव के उपस्थित पदाधिकारी गढ़ अनिल पाण्डेय,राजू शर्मा, एडवोकेट सुशील शर्मा ,वसीम खान ,हरीश मिश्रा धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन के प्रति पत्रकार गढ़ वरिष्ठ पत्रकार बीपी मिश्र ,वरिष्ठ पत्रकार मुर्तुजा रहमानी ,दानिश अजीम, तनवीर आजाद, आदि का सदैव अमित योगदान रहता है। उक्त अमूल योगदान के लिए संगठन सादर आभार प्रकट करने के साथ-साथ आप सभी को सादर धन्यवाद ज्ञापित करता है।