मृत्युंजय विशारददेवरिया 1 अगस्त
वैश्य समुदाय सदैव उपेक्षित रहा है,वैश्य परिवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें,तभी वैश्य समुदाय समाज मे इज्जत, प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा।
कुरीतियों से दूर रहके, अपने बीच के असहाय, दुर्बल सदस्यों के विकास में योगदान करें, यही समय की मांग है, उक्त बातें सम्पूर्ण युवा वैश्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 करन ने सहनकोट मन्दिर पर आयोजित बैठक में कहा।
संपूर्ण वैश्य सेना (युवा ब्रिगेड) की जिलास्तरीय बैठक व वृक्षारोपण का कार्यक्रम माता सहनकोट देवी मंदिर परिसर मे संपन्न हुआ।
बैठक मे संपूर्ण वैश्य सेना (युवा ब्रिगेड) के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ई० कुमार करन जी के नेतृत्व मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व संचालन सौरभ गुप्ता ने किया।
बैठक मे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दिया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन व समाज की सेवा के लिए निरंतर कार्य करता रहूँगा।
बैठक मे दीपू गुप्ता, संदीप गुप्ता, सौरभ गुप्ता, रजत वर्मा, गंगेश गुप्ता रवि वर्मा,रामु गुप्ता, सूरज गुप्ता सुजीत जयसवाल, ,कृष्णा मद्धेशिया ,ओम जयसवाल ,दीपक गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।