लखनऊ/ अनिल कुमार प्रजापति संगठन की मजबूती व विस्तार को लेकर विभिन्न जगहों पर लोगों से मुलाकात और बात चीत की गई जिसमें यह बात छनकर सामने आई कि उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में यह स्पष्ट हो चुका है कि आपसी विघटन ही हमारे पतन का मूल कारण है हजारों सामाजिक संगठनों और सैकड़ों राजनैतिक धड़ों में बंटा यह असंगठित समाज अपना वजूद तलाशने को विवश हैं किन्तु लोगों की इस जिज्ञासा को भांपकर पार्टीगत सौदागर भी भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि.के नितियों को भुनाने में जुटे हैं जबकि समाज इस बात को भली भांति जान चुका है ये दलाल चुनाव के समय किसी न किसी दल का झंडा अपने हित में ढोते हैं समाज के सुख-दुख से इनका कुछ लेना-देना नहीं है इसी कार्यप्रणाली को जनहित में हमें चेंज करना है और इसे लेकर प्रदेश मुख्यालय पर जल्द ही कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर हमारे साथ मुख्य रूप श्रृष्टि होम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार प्रजापति, पी डब्लू डी के रिटायर ए ई एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य श्री राम प्रकाश प्रजापति, लखनऊ सचिवालय से रिटायर अधिकारी श्री शीतला प्रसाद प्रजापति, लखनऊ में टाईल्स पत्थर के थोक व्यापारी श्री शिवराम प्रजापति नागौर राजस्थान, रिटायर कर्मचारी श्री राम अचल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।