समाज जोड़ने हेतु सुई की आवश्यकता ,कैंची की नही*मौलाना कफील अहमद नदवी

अमरडोभा में भव्य ईद मिलन समारोह संपन्न

🟥संतकबीरनगर। स्व डा हैदर अली होम्यो मेमोरियल अमरडोभा की तरफ से
हिंदुस्तान की सदियों पुरानी हिंदू मुस्लिम एकता, गंगा जमुनी तहजीब को चार चांद लगाने ,अनेकता में एकता ,आपसी भाईचारा ,प्यार मोहब्बत का पैगाम देने के लिए रविवार की शाम को भव्य ईद मिलन का आयोजन किया गया ।इस प्रोग्राम में अमरडोभा, लेडुआ महुआ,बखिरा सहित आसपास के दर्जनों गांव के संभ्रांत,बुद्धजीवी,शिक्षक,प्रधान एवं समाज से जुड़े सक्रिय सैकड़ों हिंदू मुस्लिम एकत्र हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा शमीम और संचालन गुफरान अहमद नदवी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नदवा कालेज लखनऊ के आचार्य मौलाना कफील अहमद नदवी ने अपने संबोधन में कहा की भारत एक सुंदर दुल्हन की तरह है। हिंदू मुस्लिम इस देश की दो दो खूबसूरत आंखो की तरह है।हमारे बीच स्थापित प्रेम ,मुहब्बत,भाईचारा सद्भाव बना रहे ।इसके लिए मिलजुलकर प्रयास करनी चाहिए।समाज को जोड़ने के लिए सुई की आवश्यकता है।कैंची की नही।उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान मिलाप, मिलन की जगह है।नफरत नही बल्कि प्रेम ,आपसी सद्भाव से देश प्रदेश आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम के आयोजक डा शमीम ने ईद मिलन समारोह में आए आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा सभ्य समाज के निर्माण हेतु हिंदू मुस्लिम एकता ,भाईचारा और आपसी सद्भाव अति आवश्यक है।हिन्दू मुस्लिम एकता,गंगा जमुनी संस्कृति हमारी पुरानी पहचान है। सबकी जिम्मेदारी बनती है की गांव, क्षेत्र, और जनपद में शांति सद्भाव बंधुत्व का वातावरण कायम रहे।सबका प्रयास हो की हमारी नस्लें शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।बच्चों की अच्छी शिक्षा पर सब लोग ध्यान दें।
ईद मिलन समारोह को डा एन एन श्रीवास्तव,जफीर अली करखी,मकसूद अहमद,मौलाना मुनीर अहमद,गुफरान अहमद नदवी ने भी देश की एकता,हिंदू मुस्लिम एकता,आपसी सद्भाव,द ,खुशहाली एवं शिक्षा के बढ़ावा पर प्रकाश डाले।इस प्रकार के आयोजन को और प्रोत्साहित करें।जिससे अच्छा वातावरण,अच्छे समाज का निर्माण हो।
इस अवसर पर मौलाना मुनीर अहमद नदवी , जय भान चौधरी, मुफ्ती मसूद अहमद कासमी , मास्टर मुहम्मद असजद, राम निहोर यादव प्रधान , मास्टर इश्तियाक अहमद, मास्टर वासुदेव, घन श्याम तिवारी, हाजी इमामुद्दीन अंसारी, जगदीश कुमार, अनिल सिंह, इशहाक अहमद अंसारी, शमीम प्रधान, एडवोकेट विजय बहादुर, शिव प्रसाद तिवारी, हाजी हिदायतुल्लाह, विनोद निषाद, जलधारी सिंह, वसीउद्दीन, अजीत सिंह, मास्टर फारूक, शिवानंद मिश्रा, विनोद पाठक, मास्टर दिलीप कुमार, अकरम सिद्दीकी, सलीम भाई, मौलाना नफीस अहमद नदवी,लक्ष्मी नारायण,विनोद चंद के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। स्व डा हैदर अली होम्यो मेमोरियल के कार्यक्रम के अंत सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई शुभनाए दी ,एक साथ मिलकर भोजन ग्रहण कर एकता की बेहतरीन मिसाल पेश की।