🔴 समाचार प्लस/ जय सिंह यादव रायबरेली

सदर विधानसभा के प्रत्याशी आरपी यादव ने सुबह साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे।

सदर प्रत्याशी आरपी यादव ने सुबह प्रभु अभयदाता का आशीर्वाद लेकर शुरू किया क्षेत्र भ्रमण।

रायबरेली।

सदर विधानसभा से प्रत्याशी आरपी यादव ने सदर की जनता ने अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए आज चुनाव किया। उन्होंने कहा कि सदर की जनता ने आज मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है। जिस तरह से बूथों पर लाइन लगी थी और सदर विधानसभा की जनता अपना मतदान कर रही थी, उससे मैं पूरी तरह से कह सकता हूं कि इस बार मैं जीत रहा हूं। मतदाताओं का बहुत बड़ा आशीर्वाद मिलने जा रहा है।सदर की जनता ने बढ़ चढ़कर जिस तरह से मतदान किया है, उससे स्थिति स्पष्ट हो गई है। मैं इस बार 50 हजार से अधिक वोटों से मैं इस बार जितने जा रहा हूं। जिस तरह से पश्चिम से लहर उठी थी वह अब बहुत ही विकराल रूप ले चुकी है और उससे तय है कि इस बार सदर की जनता पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नौजवानों के भविष्य को सुधारने का चुनाव है। अगर इस चुनाव में नौजवान पीछे रह गया तो वह दस साल पीछे चला जाएगा। नौजवानों को हमने पहले भी रोजगार दिया था और आगे भी देंगे। आरपी यादव ने कहा कि योगी सरकार भले ही सिर्फ मार्च तक ही फ्री में राशन देने जा रही है, लेकिन हमारी सरकार आते ही गरीबों को पूरे पांच साल तक राशन दिया जाएगा। सिर्फ राशन ही नहीं बल्कि समाजवादी लोग आपको एक किलो सरसों और सेहत बनाने के लिए घी भी देने का काम करेंगे।

सुबह साइकिल चलाकर किया मतदान
सपा सदर विधानसभा से प्रत्याशी आरपी यादव आज सुबह सबसे पहले आईआईटी परिसर में स्थित प्रभु अभयदाता के मंदिर में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया। यहां से आशीर्वाद लेने के बाद में आरपी यादव अपने गांव बंदरामऊ ब्लॉक के समहिया का पुरवा पहुंचे। यहां पर बने पोलिंग सेंटर पर पहुंचे और उन्होंने अपनी भतीजी और अन्य लोगों के साथ में पहुंचकर वोट किया। उन्होंने यहां पर पहुंचने के बाद में मीडिया से कहा कि सरकार इस बार हमारी बनने जा रही है और मैं यहां से बहुत बड़े मतों के साथ में जितने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मतदान हुआ है, उसे स्थिति पूरी से साफ हो गई है कि मैं इस बार जीत रहा हूं। सदर की जनता से बहुत बड़ा दंश जो पिछले तीन दशक तक झेला है और आज उससे उभरने के लिए भरपूर मतदान किया है। आज जिस तरह से मतदान हुआ है, उससे साफ हो रहा है कि इस बार परिवर्तन होने जा रहा है।