🟥बस्ती। देश के पांच प्रदेशों में चुनावी बिगुल बज चुके हैं। शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दिया कि कुल 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव कोविड नियमों का पालन करते हुए संपन्न होंगे।
चुनाव की तिथियों का घोषणा होने के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थक लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। हम सभी चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से खुश है। इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपील किया कि अपने मतदान का महत्व समझते हुए राष्ट्र के उत्थान और प्रगति के लिए उपयुक्त राजनीतिक दल को अपना मत दें। सांसद हरीश द्विवेदी ने चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत किया।