🔴उमा नाथ यादव /राममिलन शर्मा /बलवंत लोधी।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद रायबरेली में शनिवार की सुबह बसंती नवरात्रि के अवसर पर लोगों ने डलमऊ गंगा नदी मैं स्नान किया और अपने परिवार की मां गंगा मैया से आशीर्वाद लिया और परिवार को सुख समृद्धि की कामना का आशीर्वाद मां गंगा मैया से लिया और भोर सुबह से ही रायबरेली जिले के अलावा आसपास के जनपद लखनऊ सुल्तानपुर फैजाबाद उन्नाव प्रतापगढ़ एवं अन्य जनपदों से आए लोगों ने गंगा मैया की जय काल लगाते हुए गंगा तट पर पहुंचे तथा गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया इसके बाद वहां पर स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजन अर्चन किया तथा वहां पर स्थित मां पथवारी देवी रानी का शिवाला संकट मोचन मंदिर सहित कई मंदिरों में माथा टेक कर दर्शन किया और अपने परिवार कि सुख समृद्धि की कामना किया इसके अलावा जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत गेगाशो में स्थित मां संकटा देवी मंदिर सताव स्थित मां पार्वती देवी मंदिर ऊंचाहार तहसील अंतर्गत जगतपुर विकासखंड अंतर्गत शंकरपुर इंटर कॉलेज में स्थित मां दुर्गा देवी मंदिर रायबरेली रेलवे स्टेशन रोड स्थित मनसा देवी मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में और सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शन करने में सुबह से ताता लगा रहा और लोगों ने चुनरी नारियल एवं पुष्प चढ़ाकर मां से दर्शन किया और आशीर्वाद लिया तथा परिवार के लिए सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी इसी तरह से डलमऊ में शाम 4:00 बजे नवरात्रि एवं हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व स्वामी देवेंद्र आनंद गिरी ने किया तथा यह यात्रा डलमऊ संकट मोचन से चलकर मुराई बाग चौराहा लालगंज रोड गंग नहर रायबरेली रोड प्रयागराज रोड से लौट कर माँ पथवारी देवी मंदिर में सम्पत हुई और शोभयात्रा में संदीप मिश्रा पारुल यादव सवामी दिव्यनन्द सहित दर्जनों संख्या भक्त गण मौके पर उपस्थित थे