– 15 वर्षों तक बीजेपी के साथ मिलकर जदयू नेता गुड्डू राईन करते रहें ठेकेदारी

– सांसद ललन सिंह को लेकर महागठबंधन दल में मचा घमासान

⭕रंजीत कुमार विधार्थी

🟥मुंगेर : मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह द्वारा मुंगेर जिले में विकास योजनाओं की राशि वितरण में भेदभाव को लेकर महागठबंधन दल के नेताओं में घमासान मचा हुआ है। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाहब मल्लिक और मुंगेर नगर जदयू के अध्यक्ष गुड्डू राय इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं। मोहम्मद साहब मलिक जहां सांसद ललन सिंह पर अल्पसंख्यक, दलित अति पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जदयू नगर अध्यक्ष गुड्डू राईन सांसद ललन सिंह को सभी जाति एवं धर्म का सर्वमान्य नेता बता सांसद पर आरोप लगाने बाले को बीजेपी का एजेंडा बताया है। जदयू नगर अध्यक्ष गुड्डू राईन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहब मल्लिक मंगलवार को कहा कि जो जदयू के तथाकथित नेता मेरे ऊपर अरोप लगा रहे हैं की मैं बीजेपी का एजेंट हूं। उन नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि एजेंट आप हैं या आप के नेता, जो एनडीए के साथ 15 साल तक बीजेपी का दलवा चाटते रहे और मलाई के नदी में डुबकी लगाते रहें। अभी भी बिहार की जनता मलाईदार डुबकी को याद रखे है। शाहब मल्लिक ने आगे कहा कि तथाकथित नेता से पूछना चाहता हूं कि आप कितने लाख की योजना लेकर ठीकेदारी किया है और जिला में आप किन-किन अफसरों की दलाली कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपने सांसद ललन सिंह से सवाल पूछ सकता हूं और जनता की आवाज को उनके तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य बनता है। सवाल पूछ कर मैं महागठबंधन धर्म का पालन किया हूं। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहब मल्लिक ने कहा कि जदयू नेता यह बतलाए की आज तक दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा अल्पसंख्यक के गांव में कितना कितने रुपए का सांसद कोटे का काम हुआ है और इसकी सूची जारी करें। राजद नेता शाहब मल्लिक ने कहा कि सच बोलना अगर गुनाह है, तो समझो मैं बागी हूं…!