✍️अब्दुल गफ्फार की रिपोर्ट

🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र राजधानी पर तैनात संबिदा कर्मी मुरारी निषाद 45बर्ष गुरुवार को साढ़े ग्यारह बजे के आसपास राजी जगदीशपुर के बागेश्वरी टोला पर बिजली फाल्ट ठीक कर रहा था कि अचानक करंट आ जाने से पोल से नीचे गिर गया।जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो है। गत 10 वर्षो से संबिदा पर लाइनममैन का कार्य कर रहा था। जो खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर दाढ़ी का निवासी था। मुराली निषाद के चार बच्चे है। जिसमे बड़ी बेटी सुमन की शादी हो चुकी है।जबकि बड़ा बेटा नीरज 20 वर्ष, पंकज 16वर्ष, बेटी शोभा 15 वर्ष की है। जो सभी अविवाहित हैं। पति के अचानक मौत से पत्नी शिवमती का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक मुराली प्राइवेट नौकरी करके परिवार का जीवन यापन करता था । आये दिन बिजली बिभाग के लापरवाही के कारण प्राइवेट लाइनममैन दुर्घटना के शिकार हो रहे है। झंगहा पुलिस मौक़े पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम में भेज दी।सूचना पर पहुंचे अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने तत्काल परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिए , परिवार के एक सदस्य को सबिदा पर नौकरी दिलाने तथा विभाग से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिए।श्री झा ने कहा कि इस घटना की विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।