संत कबीर नगर / पिछले कई दिनों से कार्यालय पर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद ने सांसद प्रवीण कुमार निषाद के निर्देश पर संयुक्त जिलाचिकित्सालय संत कबीर नगर पर व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण कराया ।जहां पर उन्होंने पाया कि आधे से अधिक डॉक्टर ओपीडी में नही मिले तथा जो इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर ने दवा लिखी उस पर्ची को चिकित्सालय में स्थित सरकारी मेडिकल स्टोर से यह कहकर भगा दिया गया कि जाओ बाहर ले लो ,जब इस प्रकार की बात सांसद प्रति जय प्रकाश निषाद को पता चला तो उन्होंने तुरंत स्टोर पर पहुंच दवा न मिलने का कारण पूछा तो वहां के स्टॉफ मनमानी करने लगे इस पर श्री निषाद ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बुलवा कर इसकी जानकारी उनको दी ततपश्चात अधीक्षक ने तुरंत वहां चिकित्सा कर्मियों को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई । प्रतिनिधि श्री निषाद ने वहां के मेडिकल स्टॉफ को सख्त हिदायत दी है कि शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना चिकित्सा ही है इसमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार अगर कहीं से भी मिलता है तो सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल मा.सांसद जी को अवगत करा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी तथा किसी प्रकार की भी अनियमितता बर्दाश्त नही होगी ।