*-उसको उधार दिए पचास हजार रुपये भी लिए वापस!*

*-पंचायत का यह हुक्म संपूर्ण क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,*

✍️जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

 

👉 आगे जानकारी के मुताबिक पंचायत के हुक्म पर महिला ने युवक को चप्पलें मारने के साथ ही उससे उधार लिए हुए रूपए भी वापस ले लिए। पंचायत का यह हुक्म पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह अनोखा मामला संभल जनपद के थाना कैला देवी के अंतर्गत एक गांव सिंहावली में हुआ है।
हुआ यूं कि एक युवक ने लगभग छह महीने पहले गांव की ही एक महिला से पांच हजार रुपये उधार स्वरूप ले लिए थे। साथ ही वायदा किया था कि कुछ दिनों में रूपये वापस कर दिए जाऐंगे। लेकिन युवक ने लगभग छह माह तक महिला से उधार लिऐ पचास हजार रुपये वापस नहीं किए।
इसके बाद महिला रुपये वापस मांगने युवक के घर पर गई थी। रुपये वापस मांगने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
इस कहासुनी से नाराज होकर महिला ने युवक के खिलाफ छेडखानी की तहरीर पुलिस को दे दी।
जिसके आधार पर पुलिस जांच -पडताल कर रही है!