*विकास खण्ड खलीलाबाद के 5 ग्राम पंचायतों मे फर्जी चल रहा मस्टरोल*

*मनरेगा योजना को पलीता लगाने के लिए ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक से लेकर एपियो खण्ड विकास अधिकारी तक है शामिल*

🛑जनपद संतकबीरनगर के खलीलाबाद ब्लॉक अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में फर्जी मनरेगा के मजदूरों के मस्टरोल में नाम डाल कर चला रहे हैं मनरेगा मजदूरों की संख्या अगर देखी जाये तो 70,80,90 100,129,130 से 207 मजदूर तक मस्टररोल में दिखाकर चला रहे हैं।ब्लॉक के जिम्मेदार एपीओ ने बताया की हमे इसकी कोई जानकारी नहीं हैं की कहा कितने मजदूर लगे हैं । यही हाल जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करने पर हकीकत बताने पर दूरभाष नम्बर पर बोले की हमे जानकारी नहीं है जांच कर कार्यवाही की जायेगी ऐसे में हकीकत देखा जाये तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को तार तार कर रहे हैं
सरकार की मंशा थी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को रोजगार  देना परंतु सरकार के ही अधिकारी कर्मचारी मिलकर के ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक भी उसी भाषा सुर में सुर मिला रहे हैं । भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में और सरकार की मनसा को ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।