🛑जमालपुर मुंगेर बिहार —- बहुक्षेत्रिय संतमत सत्संग का एक दिवसीय विराट आयोजन 29 जुलाई शनिवार को मुंगेर जिला का केंद्र आश्रम नयागांव में आयोजित होगी। जिसमें प्रमुख प्रवचन कर्ता के रूप में केंद्र आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से पूज्य पाद स्वामी प्रमोद बाबा का प्रवचन होगा। जिसे सुनने के लिए राज्य के कई जिलों से सैकड़ों सत्संगी शामिल होंगे। उक्त अवसर पर सत्संग, प्रवचन, भजन, संतवाणी पाठ, रामायण पाठ, आरती गान एवं सामूहिक भंडारा का आयोजन होगा। इधर सत्संग की सफलता हेतु समीक्षा बैठक शुक्रवार को नयागांव आश्रम में सचिव ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक का संचालन आश्रम के उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता कर रहे थे। बैठक में सत्संग की तैयारी की समीक्षा की गई तथा चल रहे तैयारी पर संतोष व्यक्त किया गया। संचालन कर रहे उप प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता ने कहा कि क्योंकि इस बहुक्षेत्रिय सत्संग समिति की अवधि पूरी हो चुकी है, इसलिए इस अवसर पर नया गांव आश्रम में एक आम बैठक आहूत कर इसका पुनर्गठन अगले तीन वर्षों के लिए की जाएगी। तैयारी बैठक में स्वामी नरेंद्र बाबा, सीताराम वेध, अर्जुन तांती, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर परमानंद, राजन कुमार चौरसिया, आशीष कुमार अधिवक्ता, भुज नारायण पंडित, शिवचरण साह, सुभाष चौरसिया, अभिमन्यु साह, सुबोध कुमार शर्मा, रामस्वरूप मंडल, फंटूश तांती, नरेंद्र पंडित सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।