✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के इटौवा कुटी गोबड़ौर में श्री शतचंडी महायज्ञ तथा दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में सात दिवसीय दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ गुरुवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली।कलश यात्रा में 511 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश उठाकर लगभग 5 किलोमीटर पैदल चलकर लकड़िहा घाट पहुंची। यज्ञाचार्य पंडित श्री प्रकाश मिश्र शास्त्री व उनके सहयोगी पंडितों ने पूरे विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर कलशों में जल भरावाया। गाजे बाजे के बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल दिखाई दिया। वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ी।
कार्यक्रम की तैयारी सुबह से शुरू हुई। जैसे जैसे समय आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। महिलाएं भी कलश लिए वहां पहुंचने लगीं। दिन में 10 बजे धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर इटौवा, शीकारगढ़, बोहाबार, जमरू, गोबड़ौर चौराहा होते हुए लकड़िहां घाट पर पहुंची। आयोजनकर्ता केसी जायसवाल, हरिओम बाबा, अमरनाथ गुप्ता, राजेंद्र यादव चंदन वर्तमान, अमरनाथ यादव, शैलेश जायसवाल, तथा मनीष जायसवाल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।