✍️ उमानाथ यादव।

🛑रायबरेली – उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित अटौरा बुजुर्ग किसान विद्यालय में श्री फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रथम दिन की भागवत कथा का शुभारंभ असनी फतेहपुर से पधारे परमहंस संत स्वामी स्वात्मानंद जी ने प्रथम दिन की कथा का अनुश्रवण कराया और कथावाचक ने बताया कि भक्तही भजन है भक्ति से ही भक्तों के बीच शक्ति और दिव्य आलोकित रसभरी वाणी का रसपान होता है कार्यक्रम के आयोजक श्री फाउंडेशन परिवार के मुखिया दादा श्री मनोज द्विवेदी व सरेनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने मुख्य रूप से यजमान की भूमिका में उपस्थित थे और क्षेत्र से आए संभ्रांत नागरिकों द्वारा रसभरी भक्त मयी कथा को सुनकर भक्ति में डूब गए तथा भागवत कथा कार्यक्रम में आए सभी भक्तों गणों को राधे राधे कृष्णा का पट पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भागवत कथा कार्यक्रम में पधारे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा सरेनी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संतोष त्रिवेदी संजय श्रीवास्तव जिला कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी आरके सिंह अजय शर्मा अजय प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी अखिलेश यादव वरिष्ठ पत्रकार उमा नाथ यादव राजकुमार द्विवेदी श्रीमती रेनू सिंह सुषमा द्विवेदी अनीता पांडे अजय पांडे अखिलेश यादव धैर्य शुक्ला अजय शर्मा गजेंद्र सिंह पिंटू तिवारी अमित सिंह दीपेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौके पर उपस्थित थे