🟥मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔻भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा विकास खण्ड के भवानी छापर बाजार स्थित हनुमान धाम मन्दिर के पास नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ शनिवार से श्रीदुर्गा मन्दिर सेवा समिति व व्यापार मंडल के तत्वावधान में हुआ।इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ शानदार शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर बाजार होते हुए झरही नदी के तट पर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया।वहां से शोभा यात्रा पुनः कुसौना स्थान व सिरसिया पवार स्थित हनुमान मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंची।इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया।कथा 10 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान वृंदावन के कथावाचक प्रद्युम्न जी महाराज द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा।शोभा यात्रा के दौरान रथ पर राम,लक्ष्मण व सीता की शानदार झांकी पलक जायसवाल, नन्दिनी जायसवाल व सौम्या जायसवाल द्वारा प्रस्तुत की गई।यह झांकी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहा।इस दौरान मुख्य रूप से भोला गुप्ता ,रामनरेश गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि रमेशचंद्र सिंह,राजेश जायसवाल,समाजसेवी डॉ मुन्ना कुशवाहा,भोला सन्त,बलिराम वर्मा,फेकू पांडेय,अजित वर्मा,राहुल गुप्ता,जयप्रकाश सिंह,अप्पू गुप्ता,राजेश बरनवाल, त्रिलोकी गुप्ता,विकास,अंकित,अच्छेलाल,रोहित,अजित,वीणा, निशा,सिमरन,सोनाली,पायल,ऋषि आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।