मथुरा-आगरा, फिरोजाबाद-मैनपुरी चारों जनपदों को भंडारे के लिए किया गया आमंत्रित

पांच एकड़ भूमि पर लगाया गया है वाटरप्रूफ टेन्ट

✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा- वंशी अवतार हरिवंश चन्द्र महाप्रभु की जन्मभूमि बाद गांव में पानी की टंकी के पास गोपालजी मंदिर पर एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव शनिवार के दिन पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हो गई है। इस अवसर पर बाद गांव निवासी कार्यक्रम के आयोजक ठाकुर झानसिंह नेता ने आगरा मंडल के चारों जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के लिए चूल न्यौता भेजकर प्रसादी के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि रिफाइनरी क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है, जिसमें आगरा मंडल के चारों जनपदों की सरदारी को भंडारा एवं प्रसादी के लिए आमंत्रित किया गया है। झानसिंह नेता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी बड़े स्तर पर चल रही है, मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पांच एकड़ में वाटर प्रूफ टेन्ट की व्यवस्था की गई है। समस्त बाद ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निरंतर लोग अलग-अलग गांवों एवं जनपदों में घर-घर जाकर लोगों को श्रीमद भागवत कथा एवं भंडारा प्रसादी का आमंत्रण देकर आ रहे हैं। बाद गांव में किए जाने वाले आगरा मंडल के चारों जनपदों के लिए भंडारा प्रसादी की जानकारी मिलते ही समस्त ग्रामीणों एवं क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।