✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा- गोवर्धन मार्ग स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर के डाक्टर चन्द्रभानु गुप्त खेलगांव में विधा भारती क्षेत्र के अंतर्गत त्रिदिवसीय खेलकूद समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रचार-प्रसार प्रमुख वरिष्ठ आचार्य डॉ.राकेश चन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार प्रमुख आयोजित किए गए तीन दिवसीय खेलकूद समारोह में दौड़,कूद, शार्ट पुट एवं वाक रेस में मेरठ प्रांत के भैया व बहिन ओवर औल चैम्पियन रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं एशियन खेल स्वर्ण पदक विजेता भीम सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया।विधाभारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेशवर साहू ने समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक मानसिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। खेलों के माध्यम से हम अपने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि भीम सिंह ने अपने विचारों में कहा कि खेलों में किसी भी प्रकार के स्तर तक पहुंचने के लिए द्रण निश्चय, कड़ी मेहनत, आत्म अनुशासन के साथ सही मार्गदर्शन एवं सिखाने वालों के प्रति आस्था होगी तो हम किसी भी मंजिल को छू सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लगातार संघर्ष और ऊंचा लक्ष्य रखना आवश्यक है।अंत में मुख्य अतिथि बतौर अपने उद्बोधन में श्रीकांत शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने शब्दकोष में से असंभव शब्द को निकालना होगा।खेलों इंडिया के माध्यम से सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को खेल संबधी सुविधाओं एवं प्रशिक्षण के लिए जनपद से बाहर न जाना पड़े। कार्यक्रम के दौरान विधालय में अध्ययनरत बहिन मानसी कौशिक ने मनमोहक ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित लोगों में डोमेशवर साहू, हरीशंकर,भुवनसिंह, मनवीर सिंह,डा.रोशन लाल,प्रो.के.के.कानौडिया, इंजीनियर के.डी.अग्रवाल, राजीव गुप्ता,डा.राकेश चन्द्र चतुर्वेदी, प्रेमशंकर,होडलसिंह, गिरीश चन्द्र, रामकुमार, वीरेंद्र बंसल, महेश अग्रवाल,कुणाल, ओमप्रकाश,दीपा सिंघल,डा.विधोतमा,नीलम महेश्वरी, राजवीर सिंह,ले.प्रहलाद सारस्वत, सचिन कुमार आदि थे।