🟠विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*

🟥रुद्रपुर देवरिया*
नगर पंचायत के चौहट्टा वार्ड में स्थित बैकुंठ धाम (श्मशान घाट) पर शुद्धपेय की व्यवस्था ठप्प है। श्मशान घाट पर लगे बोरिंग मोटर के द्वारा पेयजल की सप्लाई उपलब्ध रहती थी, जहां अंतिम संस्कार में आए हुए लोग पेयजल का इस्तेमाल करने के साथ स्नान आदि क्रिया करते थे तत्पश्चात घर जाते थे इधर महीनों से श्मशान घाट पर नगर पंचायत द्वारा लगाए गए मोटर पंप से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे पेयजल की आपूर्ति ठप्प है यहा पर आने वाले लोगो को स्नान आदि के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है। श्मशान घाट पर आने वाले लोगों ने नगर पंचायत से मोटर पंप से सप्लाई शुरू किए जाने की मांग की वही समाजवादी पार्टी के नेता लल्लन गुप्ता ने कहा कि श्मशान घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था लचर है यहां तक कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी बंद हो गई है जिसकी हमने नगर पंचायत के अधिकारीयो से शिकायत भी किया लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं किया गया जिससे श्मशान घाट पर आने वाले लोग नाराज है। यदि अविलंब पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई तो सेक्सी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार शाही ने बताया कि पेयजल आपूर्ति मोटर चुरा ले जाने के चलते ठप्प है जल्दी ही पेयजल की सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा।