आजमगढ़ / आज अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर आजमगढ़ शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी का विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना था ।प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य अब्दुल राजिक जी ने किया। प्रदर्शनी में नबा खान,जिकारा खान प्रथम स्थान, विवेक चौहान नीतीश पूजा पटेल द्वितीय स्थान ,वर्षा चौहान और आकांक्षा चौहान तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का सफल निर्देशन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। बच्चों ने विपुल कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद तारिक, लुकमान अहमद,मोहम्मद आजम,तौफीक अहमद ,सोहराब अहमद के कुशल निर्देशन विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट 70 बच्चों ने तैयार किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एजाज अहमद ने कहा कि आज के हमारे पर्यावरण में वृक्षों का कटान ,फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं, प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण बन रहे है। इसे बचा कर हम अपने परितंत्र को बचा सकते हैं ।हमें वृक्षों के कटान रोक कर उनका रोपण करना चाहिए। आजम ने कहा कि हमे वृक्षों को बचाना का काम किया जाना चाहिए । कार्यक्रम में ओम प्रकाश मिश्रा, जमीर अहमद ,शाहिद , मिठाई लाल यादव मोहम्मद आजम,जफर , राम दरस, अली शब्बर,फहीम,हकीमुद्दीन, अखिलेश द्विवेदी,नूरुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।प्रधानाचार्य ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक आलोक कुमार श्रीवास्तव समस्त छात्रों और अध्यापकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।