अमावा ( रायबरेली )सोसल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ वीडियो डालने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार की दोपहर उस समय धर दबोचा जब वह शहर से भागने की फिराक में था । पुलिस ने और मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है । हालांकि शोशल मीडिया पर डाले गए युवक के पते के इर्दगिर्द पुलिस की जांच में निराशा ही हाथ आई थी । लेकिन पुलिस के मजबूत सूचना तन्त्र से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।
मामला शुक्रवार की सुबह शोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से चर्चा आम हुआ । जब वायरल हुए वीडियो में एक युवक देसी तमंचे में कारतूस लोड करता दिखाई दिया । वीडियो के कैप्शन में मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ के राजा सिंह द्वारा वीडियो शूट करना लिखा गया है । मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले की तहकीकात सुरु कर दी । और युवक की तलाश में एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने एस आई मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में टीम लगा कर युवक की तलाश शुरू कर दी थी । लेकिन मलिकमउ में उक्त युवक का पता नहीं चला सका । पुलिस टीम युवक की पतारसी में जुटी थी । आज दोपहर पौने 12 बजे पुलिस को जरिये मुखबिर वीडियो वाले युवक के मलिकमउ ओवरब्रिज के पास किसी साधन के इंतजार में मौजूद होने की खबर मिली । जहां पहले से सतर्क पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया । इस सम्बंध में एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया पकड़े गए युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम प्रियांशू सिंह उर्फ गोलू बताया है जो मूलरूप से गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में गांव का निवासी है यहां सूर्या होटल के पास किराये पर कमरा लेकर बहन के साथ पढ़ाई कर रहा था । वायरल वीडियो प्रियांशू ने बीती 1 जनवरी 2021 को अपने गुरबक्शगंज स्थित घर में एक कार्यक्रम के दौरान सूट किया था । जिसे उसके किसी साथी ने वायरल कर दिया । मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है ।