🔴महराजगंज / आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) महराजगंज पर आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत एवं अपने कार्यों से शैक्षिक क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले पांच शिक्षकों का सम्मान उप निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महराजगंज अभिजीत सिंह किया गया। विकास खण्ड पनियरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट पर तैनात नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार को राज्य स्तरीय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी पर आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता 2019-20 एवं 2020-21 , राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना 2020-21 तथा राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री 2021-22 के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मधुकरपुर की शैलजा यादव को राज्य स्तर पर कला क्राफ्ट एवं पपेट्री 2021-22 की प्रस्तुतिकरण, सदर ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय बैजनाथपुर के के के मद्देशिया को आई सी टी के लिए , परतावल के प्राथमिक विद्यालय बेलराई की दिव्या शाही को शिक्षण व्यवस्था तथा कम्पोजिट विद्यालय उंटी खास के दिनेश कुमार को नामांकन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। उप निदेशक अभिजीत सिंह ने कहा की सम्मान जहां एक ओर ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों को करने हेतु प्रोत्साहित करता है वही जिम्मेदारी को बढ़ाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रामजी ने कहा कि इन शिक्षको का सम्मान अन्य शिक्षकों को प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में राज्य संसाधन समूह के कृष्ण मोहन पटेल, सत्यप्रकाश वर्मा, डायट प्रवक्ता मनीष प्रजापति, महाकालेश्वर पाण्डेय, आशीष मौर्या, अरशद जमाल, पूजा चौधरी, सूरज प्रकाश, सुनील, डायट मेंटर पनियरा सुजीत चौहान, ए आर पी महेंद्र चौहान, संजय पासवान, संजय यादव, अवधेश गुप्ता, आशुतोष पटेल आदि उपस्थित रहे। पनियरा विकास खण्ड की खण्ड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश शाही, नीरज राय, संजय मौर्या, राजेश यादव, सुनील कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी नाथ प्रजापति, शिक्षक संकुल अयूब अंसारी, श्रीकांत राय विवेक गुप्ता एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।