🛑सलेमपुर,देवरिया

सोमवार को विकास क्षेत्र सलेमपुर के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण बौद्ध विहार कुशीनगर को हुआ। बच्चों से भरी बस को खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव एवं चिकित्सा अधिकारी सलेमपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। विज्ञान विषय के ए आर पी बिपिन दूबे ने कहा जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। ए आर पी उग्रसेन सिंह ने भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल,बौद्ध स्तूप,जापानी मंदिर,चाइनीज मंदिर के विषय में बच्चो को बताया।बच्चे जीवक पार्क,गोल्डन स्तूप को देखकर बहुत खुश हुए। उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौली लाला से नसरीन बेगम एवं शिवाकांत पंकज, मझौली राज वार्ड नंबर एक भगड़ा भवानी से अनिल कुमार ,कन्या इचौना से कृष्णा देवी ,मनोरमा द्विवेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहनाग से रंजना श्रीवास्तव, धीरेंद्र द्विवेदी , महानपुर से अभिनंदन कुमार एवं नीलम यादव मुसैला खुर्द से आशुतोष कुमार बच्चो के साथ रहे। मुस्कान,सोनम,खुशी,शोभा ने बुद्ध के स्तूप को देखकर कहा मैं पहली बार कुशीनगर आई हूं, आकर बहुत अच्छा लगा। बहुत सारी जानकारी एवं शिक्षा प्राप्त किये।
इस भ्रमण में सिमरजीत सिंह, सन्नी , रंजीत चौहान, मुस्कान, अंशिका, प्रिया, आकांक्षा, कृति, शिवानी, पलक, हिमांशु, नंदिनी, छोटू, निधि ,माधुरी,नित्तम,सिद्धि ,रिद्धि ने भाग लिया।