*स्कूल संचालित होने पर सीज कर वसूला जाएगा जुर्मानाःबीईओ*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर में एक बार फिर शिक्षा विभाग की कार्यवाही से हड़कम्प मच गया हैं नगर में बिना मान्यता के संचालित चार स्कूलों को विभागीय अधिकारियों ने बंद करा दिया विभाग की कार्रवाई से अवैध स्कूल संचालकों में नये सत्र में भी हड़कंप मच गया हैं। खबर मिलते ही कई स्कूल संचालक ताला बंद कर फरार हो गए। बीईओ ने बिना मान्यता प्राप्त किए दोबारा स्कूल खुला पाए जाने पर मकान सीज कर ज़ुर्माना वसूलने को कहा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय ने चौहट्टा वार्ड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की मान्यता जांच की। यहां स्कूल में मौजूद शिक्षक मान्यता के कागज नहीं दिखा पाए। तत्काल स्कूल से बच्चों को घर भेजवा दिया गया। मस्जिद वार्ड में ओपीएस मांटेसरी स्कूल टीनशेड में संचालित हो रहा था। स्कूल में कोई भी कागजात दुरूस्त नहीं मिले। मोहल्ले में ही बंगाल ब्लूमर्स स्कूल चल रहा था। स्कूल की मान्यता दूसरे भवन को दिखा कर अन्य में चल रहा था। प्रबंधक को चेतावनी देते हुए स्कूल को तत्काल बंद करा दिया गया। उद्देश्य पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को घर भेजने के बाद प्रबंधक को मान्यता लेकर ही स्कूल संचालित करने की नोटिस दी गई। बीईओ ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के बाद उसमें पढ़ने वाले छात्रों को नजदीक के परिषदीय स्कूलों में एड‌मिशन कराया जा रहा है। क्षेत्र में सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कराए जाएंगे। बंद कराए जाने के बाद भी स्कूल खुले पाए गए तो प्रबंधक और मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी