💢वीरेंद्र सिंह

🛑तिलोई अमेठी
आज कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई- अमेठी में विभागीय निर्देशानुसार निर्धारित तिथि 11 जुलाई 2023 को अभिभावक- शिक्षक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य -अतिथि प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ एवं बैठक की अध्यक्षता नासिर हुसैन के द्वारा की गई। बैठक का संचालन शशि कुमारी सिंह नोडल शिक्षिका ने किया।बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन एवं अमिता जायसवाल द्वारा सरस्वती वन्दना से हुआ।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।बैठक में लगभग 70 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया । बैठक में धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी ने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति,शत प्रतिशत नामांकन कराने,बच्चों की शिक्षा, स्वच्छता, बच्चों को घर पर गृह कार्य पूर्ण कराने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। अभिभावकों ने स्वीकार किया कि हम लोग अपने बच्चों को घर में जो कुछ भी हम लोगों को आता है , अपने बच्चों को पढ़ाने व समझाने का कार्य करेंगे। बैठक में अभिभावक नासिर हुसैन ने विद्यालय की सुन्दर व्यवस्था देखकर उत्साहित होकर 4 सीलिंग फैन विद्यालय में बच्चों की सुविधा के लिए प्रदान किया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह व समस्त अभिभावकों ने नासिर हुसैन को इस पुनीत कार्य हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों से साफ- सफाई एवं स्वच्छता हेतु विद्यालय परिसर की सफाई हेतु 2 घंटे का श्रमदान करने का अनुरोध किया,जिस पर सभी अभिभावकों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की।मो०अशरफ प्रधान प्रतिनिधि ने शीघ्र ही विद्यालय में सुन्दर सुलभ शौचालय क्षेत्र पंचायत से बनवाये जाने की बात कही।इस अवसर पर पर्वेक्षक के रूप में माधवेन्द्र प्रताप सिंह, व शोभा शरण ए आर पी, शिक्षिकाओं में अमिता जायसवाल, रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह ,सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव,पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती ,प्रभावती अनुचर एवं अभिभावकों में जान मोहम्मद ,बृजेश कुमार, तरुण कुमार, विनोद कुमार राजू मौर्य ,साहब प्रसाद, सावित्री देवी ,मंजू ,मिथिलेश कुमारी साजिदा ,संगीता ,शीला देवी एवं रिंकी देवी सहित 70 अभिभावक उपस्थित रहे।