नगर निगम कोरोना जैसे महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने मे जूटी ब्रांड एम्बेसडर
प्रयागराज / शहर से कोरोना जैसे महामारी को जल्द से जल्द समाप्त करने मे नगर निगम हर प्रयत्न कोशिश करने मे दिन रात शहर के हर वो स्थानो को स्वच्छता और सेनेटाईजेशन के जरिए किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही सभी जोनल अधिकारी ईस्पेकटर सफाई नायक अपने अपने सभी कर्मचारियों को अपने चेहरे पर मास्क हाथ में गल्ब्स पहनकर अपने अपने डियूटी को बाखुबी अंजाम देने मे लगे है बरसात के पानी कही जमा न होने पाये नाला नाली जाम न होने पाये उसके कर्मचारी सफाई के साथ साथ नाली नालो के आसपास चूना छिड़काव करना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना लोगो को अपने अपने घर दूकानो के कूड़ा करकट को ईधर उधर न फेके उसे नगर निगमकी गाडी आने पर ही उसमे डाले जिससे हमारे गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहे साथ ही शहर के जितने वार्डो के जोनल अधिकारी वे मोहल्ले में बनी निगरानी समिति की बैठक कर उनको जागरूक करने के साथ सभी सहयोग करे जिससे कोरोना जैसे वायरस को हम सब समाप्त कर सके इसी क्रम मे नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी अपने स्लोगन लिखे परिधान पहनकर शहर गली मोहल्ले गंगा घाटो मे घूम घूम कर लोगों स्वच्छता के प्रति कोरोना जैसे महामारी और शवो को गंगा के आसपास न गाडे न ही गंगा मे प्रवाहित करे जिससे हमारी राष्ट्रीय नदी गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे आपके हर सहयोग के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज मेला प्राधिकरण सासन प्रसासन हर सम्भव आपके सहयोग के लिए तत्पर है जो लोग कोविड जाँच नहीं कराये वे स्वास्थ्य केन्द्र या हर मोहल्ले मे जाकर मोबाइल जाँच कर रही है आप उससे कराये और जिसकी पारी आये वो कोरोना वैक्सीन जरूर लगाये अफवाह से बचे जरूरी है तभी बाहर निकले आप सभी के सहयोग से ही हम ईस महामारी को हरा सकते हैं दो गज की दूरी मास्क है जरूरी