⭕उमानाथ यादव

🛑-रायबरेली- जिलेभर में मंगलवार को शिक्षक दिवस को लेकर सरकारी अर्द्ध सरकारी कॉलेज में बच्चों ने अपनी गुरुजनों को केक काटकर डायरी पेन बुक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में डलमऊ तहसील क्षेत्र के श्री भागीरथी इंटर कॉलेज मुराई बाग में भी शिक्षक दिवस बच्चों के द्वारा मनाया गया जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारो फुलझडियों से कॉलेज परिसर को सजाया गया था तथा केक काटकर व मिठाईयां खिलाकर एवं उपहार के रूप में पेन डायरी इत्यादि शिक्षकों को भेंट किया गया इसी तरह से डलमऊ क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं पत्रकार उमानाथ यादव ने भी विद्यालय पहुंचकर वहां के प्रधानाचार्य विकास शर्मा को अंग वस्त्र पेन व मिठाइयां भेटकर सम्मानित किया और समाजसेवी उमानाथ यादव ने क्षेत्र के 10 शिक्षकों के घर पहुंच कर उन शिक्षकों का हाल-चाल लिया और उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया इसी तरह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी शिक्षक दिवस मनाया गया और जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने शिक्षकों को माला पहनकर सम्मानित किया और दूसरी तरफ डलमऊ ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल खबरा ताल में भी शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा केक काटकर एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया जिसकी अगुवाई शिक्षक राजेश यादव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी ने बच्चों को भी शिक्षक दिवस की बधाई दी इसी तरह से जनपद के शहर ऊंचाहार जगतपुर दीन शाह गौरा लालगंज महाराजगंज बछरावां शिवगढ़ सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया