🛑मुंशीगंज शहीद स्थल पर पहुंचकर प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया उमानाथ यादव-रायबरेली – मुन्शीगंज शहीद स्मारक में 7 जनवरी 1921 को हुए शहीद मजदूर किसानों की स्मृति में रायबरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रविवार को भव्य स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया l

जिसमें जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी,समाज सेवी संगठनो के साथ ही जनपद के शिक्षक,व्यापारी, अधिवक्ता व जन सामान्य के लोगों द्वारा स्मारक एवं भारत माता मंदिर पहुंच पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई l

उक्त अवसर पर उ प्र के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,एवं जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (वित्त) एवं सचिव विकास प्राधिकरण पूजा मिश्रा तथा अधिशासी अभियंता एम अहमद एवं जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा द्वारा शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र चढ़कर अमर शहीदों को नमन किया वहीं भारत माता मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया l

स्वतन्त्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा द्वारा आए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिजनों का अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया l इसके पूर्व सभी ने वृक्षारोपण का कार्य किया राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्मारक स्थल को मिनी जलियांवाला बाग कांड भी कहते हैं l

अंग्रेजों ने यहां निहत्थॆ किसानो और आम जनो पर गोलियां चलाई थी जिनकी याद में यह स्मारक बनाया गया हैl हमारी आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी कि हमारे पुरखों ने देश की आजादी के लिए कितना बलिदान दिया l
भाजपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अतुल अग्रवाल ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि इस स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए मैं इसके लिए पूरा प्रयास करुंगा जिसके परिणाम भी शीघ्र ही देखने को मिल जाएंगे l

उक्त अवसर पर अमोल शर्मा जन कल्याण समिति के संयोजक शिव बाबू शुक्ला के नेतृत्व में लाई गई गंगाजल कलश यात्रा का सभी स्थितियों ने ने स्वागत किया एवं लाये गये गंगा जल से जलांजलि दे कर श्रद्धांजलि दी l

उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री,निर्मला शुक्ल, अंबरीश बाजपेई,घनश्याम शुक्ल, आरके सिंह,जेपी त्रिपाठी,राजेश द्विवेदी,अशोक कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,अवतार सिंह छाबड़ा, पूर्व सभासद पूनम तिवारी,उद्योग व्यापार मंडल की जीसी

सिंह चौहान,धर्मेंद्र शुक्ल,सर्वेश तिवारी, राजेश पांडे,विनोद कुमार, चंद्रशेखर,विजय कुमार सिंह, प्रफुल्ल पाठक,आलोक द्विवेदी, धर्मेंद्र अस्थाना,राजीव कुमार, महेंद्र शर्मा,सुनील त्यागी द्वारा अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l

उक्त अवसर पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल,भारत सेवक समाज के अध्यक्ष शिवनारायण सोनी,उ प्र राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र, सर्वेश राय,अमित मिश्र,शिव बाबू शुक्ल,संदीप पाठक आदि ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी l शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग की ओर से श्याम सुंदर पांडे द्वारा जहाँ स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए क्रीड़ा विभाग की ओर से वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ l

उ प्र उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभाग करने वाले बच्चों तथा विशिष्ट जनों का प्रशस्ति पत्र,मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन अनूप कुमार मिश्रा पुत्र पंडित सूर्यकांत मिश्रा द्वारा किया गया
उक्त अवसर पर सम्मानित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिजन
सर्वश्री अनिल कुमार मिश्र, शिव बाबू शुक्ला,अमित मिश्र,शिव शंकर सिंह, कमलेश द्विवेदी,यतींद्र चौधरी,कृपा शंकर शुक्ल, सत्येंद्र नाथ, हरि ओम शंकर शुक्ल,धर्मेंद्र द्विवेदी,सौरभ मौर्य,संजय मिश्र,समर बहादुर सिंह,अजय कुमार सिंह,अंशु सिंह सिंगर,बृजेंद्र नाथ, राम अचल वर्मा,अर्जुन सिंह, गौरव त्रिपाठी,

आसाराम चौधरी,विजय कुमार सिंह,अरुण कुमार पांडे,बृजेश कुमार,रमेश चंद शर्मा,बीके सिंह, दीपक कुमार, लक्ष्मी शंकर, जगनंदन प्रसाद,राम प्रसाद, भारत सिंह,राजकुमार गुप्ता, कमल कुमार त्रिवेदी,भीमराम मौर्य,अमर बहादुर सिंह श्याम कुमारी,अशोक मिश्र आदि रहे l