🟥तौफ़ीक़ खान

चन्दौली।।पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में भूमि विवाद कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी चकिया रामवीर सिह के निर्देशन में आपसी रंजीश व भूमि विवाद के विरूद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार थाना शहाबगंज चन्दौली द्वारा ग्राम कनेरा मे जमीनी विवाद को लेकर आपस में गुत्थम गुत्था गाली गलौज आमदा फौजदारी की सूचना पर प्रथम पक्ष 1.प्रमोद राम पुत्र स्व. रामबृक्ष उम्र करीब 45 वर्ष 2.रामचरन पुत्र प्रमोद राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण ग्राम कनेरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली व द्वितीय पक्ष के रामअधार पुत्र स्व. रामबृक्ष उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कनेरा थाना शहाबगंज जनपद को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआऱपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में-
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार
2.का. मिथिलेश कुमार