ज्ञानेन्द्र दुबे कन्नौज उत्तरप्रदेश 6394756416भाजपा सरकार में जिले और शहरों के नाम बदलने की होड़ में अब गांव के नाम बदलने की भी मांग उठने लगी है । ऐसे ही मामले में कन्नौज के एक संत ने डीएम को ज्ञापन देते हुए अपने गांव का नाम बदलने की मांग की है ।

[videopack id=”14480″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210907-WA0048.mp4[/videopack]
कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले गांव मियागंज का नाम बदलने की मांग उठने लगी है । मामले में मियागंज निवासी कौशल किशोर नाम के संत ने डीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि यह गांव ऋषियों की तपोभूमि और जन्मस्थली रही है । इसलिए इसका नाम मियागंज से बदलकर ऋषि नगर रखा जाए उन्होंने बताया कि यह चार[videopack id=”14481″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210907-WA0050.mp4[/videopack]
ऋषियों की जन्म स्थली रही है । यहां के लोग इसका नाम ऋषि नगर के नाम से चाहते हैं । उनका कहना है कि करीब 20 साल से हम लोग आम बोलचाल में इसको ऋषि नगर नाम से ही संबोधित करते हैं । जबकि सरकारी दस्तावेज़ों में यह मियागंज के नाम से जाना जाता है ।