🔴रायबरेली। शराब पीने के बाद हूई मौतों के बाद प्रशासनिक अफसरों के निर्देश पर आबकारी विभाग में जमा कराई गई विंडीज ब्रांड नामक शराब की सैंपलिंग करा कर उपरोक्त शराब की पेटियों को ठेकेदारों को वापस ना करने के बाद ठेकेदारों में खासा आक्रोश है। इस पूरे मामले को लेकर ठेकेदारों में शहर के एक होटल मे बैठक की और जिलाधिकारी समेत आबकारी विभाग के अफसरों से मांग की है कि उपरोक्त विंडीज नामक शराब उन्हें त्योरित वापस कर बिक्री की अनुमति दी जाए जिससे कि उनका नुकसान ना हो सके। ठेकेदारों का कहना था कि उपरोक्त विंडीज नामक शराब रेडिको खेतान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सप्लाई और विक्री कराई जाती है प्रदेश के अन्य जनपदों में उपरोक्त शराब की बिक्री अभी भी की जा रही लेकिन रायबरेली में बगैर किसी शासन के अनुमति से प्रशासनिक अफसरों ने लाखों करोड़ों रुपए की विंडीज नामक शराब को कब्जे में रख लिया गया है जिसकी वैधता 31 मार्च को खत्म हो जाएगी समय रहते अगर शराब की पेटियां ठेकेदारों को नहीं मिली तो वह आखिर उसकी बिक्री कैसे कर पाएंगे।