रुद्रपुर देवरिया
विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य महासभा रुद्रपुर की मासिक बैठक घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें संगठन को गतिशील बनाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है वैसे समाज हमेशा ही राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है और राजनीतिक दलों द्वारा हमेशा ही ठगा गया है, अब समय आ गया है कि वैश्य समाज की सभी जातियां एक मंच पर अपनी ताकत को दिखाते हुए अपने अधिकारों की लड़ाई लड़े।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे घनश्याम गुप्ता ने कहा कि समाज अपने कमियों को दूर कर एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये। डॉ विजय कांदु ने कहा कि समाज को शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए प्रयत्नशील होने की जरूरत हैं। इस अवसर पर सुरेश चंद्र मद्धेशिया, गौतम मद्धेशिया, माया शंकर मद्धेशिया, नंदलाल मद्धेशिया, ने भी अपने विचार व्यक्त किए बैठक का संचालन महामंत्री चंद्र भूषण मद्धेशिया ने किया।