देवरिया से मृत्युंजय विशारद की रिर्पोट,
देवरिया / के रूद्रपुर कोतवाली अंतर्गत रामलक्षन चौकी के एक गाँव मे लगभग 8 माह पूर्व एक 6मे पढ़ने वाली अल्प बयस्क 13 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, कुछ दिनों पूर्व बालिका के पेट मे दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सको ने उसे लगभग 8 माह की गर्भवती बताया,पीड़िता की माँ ने रुद्रपुर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अपने पड़ोसी के द्वारा अपनी बेटी के साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाई की मांग की है।
उधर एक अस्पताल मे बच्ची का आपरेशन से पुत्री को जन्म दी है । अस्पातल सूत्र बता रहे हैं की जच्चा,बच्चा दोनों की हालत गम्भीर है।