✍️ तौफ़ीक़ खान

🟥वाराणसी।।”नव सृजन फाउंडेशन” की अध्यक्षा प्रीति जायसवाल द्वारा बदलते वर्ष के साथ जो हमारे आने वाले कल का भविष्य,नन्हे बच्चों संग वृक्षारोपण कर चौबीस घंटे ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों और अपने पर्यावरण की रक्षा का जन जन को दिया संदेश पिछले दिनों कोरोना महामारी में ऑक्सीजन से जूझ रहे लोगों के भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी को अपने घर,ऑफिस,बाग बगीचों व सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण अवश्य करें वृक्ष ऑक्सीजन का स्त्रोत हैं पर्यावरण की सुरक्षा मानव जीवन के लिए है अत्यंत आवश्यक व हितकारी है सभी को वृक्षारोपण कर अपने पर्यावरण,अपने परिवार और अपने भारतदेश के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए..