🔴गोरखपुर
शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान के पहले स्थापन दिवस समारोह सप्ताह श्रृंखला के प्रथम दिन विश्ववानिकी दिवस पर पौधरोपण किया गया। प्राणी उद्यान में पारिजात, मौलश्री, पीपल, बॉटल ब्रश, बालम खीरा समेत अन्य प्रजातियों के 25 पौधे लगा कर वन एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
सोमवार की शाम डीएफओ विकास यादव, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल, हेरिटेज एवियंस के मनीष चौबे, पर्यावरणविद् भुवनेश्वर पाण्डेय, वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ योगेश प्रताप सिंह, रोटरी क्लब मिड टाउन, वीफॉर एनिमल, उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, शुभम यादव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम राजेश कुमार पाण्डेय, द्वितीय चन्द्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, शैलेश कुमार गुप्ता, वन्य जीव रक्षक नीरज सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने भी पौधे लगा कर संरक्षण का संकल्प लिया।
आज पेटिंग प्रतियोगिता, 11 बजे होगा पंजीकरण
स्थापना दिवस समारोह की कड़ी में मंगलवार को विश्व जल दिवस पर पेटिंग प्रतियोगिता होगा। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र इस प्रतियोगिता के लिए मंगलवार की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। उसके बाद प्रतियोगिता शुरू होगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया रोटरी क्लब मिड टाउन, हेरिटेज फाउंडेशन, वीफॉर एनिमल सहयोग से आयोजित पेटिंग प्रतियोगिता में शामिल छात्रों के लिए प्राणी उद्यान परिसर में प्रवेश निशुल्क होगा। प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण एवं जीव जन्तु रहेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों को पेटिंग के लिए जरूरी कलर स्वयं लाने होंगे। ड्राइंग सीट प्रतियोगिता स्थल पर मिलेगी।